Jethalal Return in Tarak Mehta’s Ulta Chashma : जेठालाल की वापसी तय! दिलीप जोशी की नई फोटो वायरल…फैंस ने ली राहत की सांस

Tarak Mehta’s Ulta Chashma. टीवी का सुपरहिट कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते 17 वर्षों से दर्शकों को लगातार हंसी का डोज दे रहा है। इन दिनों यह शो टीआरपी लिस्ट में टॉप पोजिशन पर बना हुआ है। हालांकि शो का सबसे चहेता किरदार ‘जेठालाल’ यानी दिलीप जोशी पिछले कुछ एपिसोड्स से नदारद थे, जिससे फैंस के बीच चिंता का माहौल था।लेकिन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर ने सारी अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
चकोरी संग दिखे जेठालाल, फोटो हुई वायरलइस वायरल तस्वीर में दिलीप जोशी यानी जेठालाल, शो की नई किरदार ‘भूतनी’ चकोरी के साथ एक रिसॉर्ट में पोज देते नजर आ रहे हैं। यही वो लोकेशन है जहां इन दिनों शो की शूटिंग चल रही है। फोटो में दिलीप जोशी व्हाइट टी-शर्ट में बेहद कूल अवतार में नजर आ रहे हैं, जबकि चकोरी रेड और ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं। दोनों की इस तस्वीर को देखकर फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है।
फैंस ने ली राहत की सांसकई फैंस को लग रहा था कि दिलीप जोशी ने शो छोड़ दिया है, लेकिन उनकी इस नई तस्वीर से साफ है कि वो जल्द शो में वापसी करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर फैंस ने कमेंट्स में लिखा –
“जेठालाल वापस आ गए! अब शो में और मजा आएगा।”“भूतनी और जेठालाल की जोड़ी देखने के लिए एक्साइटेड हैं।”
भूतनी ट्रैक ने मचाया धमालफिलहाल शो में ‘भूतनी ट्रैक’ चल रहा है, जहां गोकुलधामवासी एक बंगले में छुट्टियां मनाने पहुंचे हैं और वहां उनका सामना चकोरी नाम की भूतनी से हो जाता है। यह ट्रैक दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और यही कारण है कि शो टीआरपी चार्ट में नंबर वन पोजिशन पर पहुंच गया है।
इस वायरल तस्वीर में दिलीप जोशी यानी जेठालाल, शो की नई किरदार ‘भूतनी’ चकोरी के साथ एक रिसॉर्ट में पोज देते नजर आ रहे हैं। यही वो लोकेशन है जहां इन दिनों शो की शूटिंग चल रही है। | Source: Bharat Samachar | Hindi News Channel
Ralated News
0. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah update: Dilip Joshi returns as Jethalal to the show - Moneycontrol1. Taarak Mehta Ka's Jethalal is going nowhere; pic of Dilip Joshi with ‘bhootni’ goes viral - The Economic Times
2. 'Gogi' Clears Buzz On 'Jethalal-Babita' Exit From 'Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah', 'I Don't...' - BollywoodShaadis
3. Fan totals years of Jethalal’s ‘help’ to Sundar in TMKOC - Siasat.com
4. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: From Rajpal Yadav to Ali Asgar, Kiku Sharda and more; Celebs who rejected the role of Jethalal before Dilip Joshi stepped in - Times of India
5. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Cast: Full List of Characters - Vi
6. 'Jethalal' Dilip Joshi's Photo From Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Set, After Long Absence, Puts Fans At Ease | Viral - Republic World
7. How Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Actor Dilip Joshi Lost 16 Kg In 45 Days With An Old-School Fitness Trick - NDTV
8. Jethalal's real-life fitness secret: How TMKOC's Dilip Joshi lost 16 kg in 45 days, know details - India TV News
9. Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah's Jethalal and Babita to quit the show after 17 years? Here's what we know! - India.Com