UP Rain Alert: आंधी, तूफान, वज्रपात…यूपी के 75 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, IMD का बिजली गिरने का अलर्ट…

UP Heavy Rain: यूपी में मंगलवार को बलरामपुर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. ऐसे में चल रही तेज हवाओं से मौसम सुहाना हो गया. वहीं, अलीगढ़, गोरखपुर और मऊ समेत कई जिलों में तेज हवाओं का दौर जारी है. इसके साथ ही प्रदेश के 10 जिलों में बादलों की आवाजाही से अभी बारिश होने की संभावना है. - up weather today uttar pradesh 75 districts imd alert storm rain cloudy weather lucknow azamgarh ballia meerut kanpur temperature aaj ka mausam | Source: News18 हिंदी